मेरी ब्लॉग सूची

गुरुवार, 13 सितंबर 2018


झारखंड में असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ ऑफिसर के 56 पद, जल्द करें आवेदन Last Modified: Thu, Sep 13 2018. 13:17 IST jobs 4 झारखंड में असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ ऑफिसर के पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। कुल 56 रिक्त पदों को भरा जाएगा। ये सभी नियुक्तियां नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीद इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2018 है। हर तरह के आरक्षण का लाभ झारखंड के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ ऑफिसर, कुल पद : 56 (अनारक्षित- 28) टॉप न्यूज़ यूपीए सरकार में बैंकों पर माल्या को लोन देने का दबाव था-पीयूष गोयल Thu, Sep 13 2018. 19:25 IST जम्मू कश्मीरः 2 एनकाउंटर में 5 आतंकी ढेर, 12 जवान जख्मी-VIDEO Thu, Sep 13 2018. 18:31 IST विजय माल्या मामले में राहुल गांधी ने अरुण जेटली से मांगा इस्तीफा Thu, Sep 13 2018. 16:55 IST INDvsENG:सचिन के मुताबिक,विराट नहीं ये था सीरीज का सबसे 'best' खिलाड़ी Thu, Sep 13 2018. 18:57 IST आयुष्मान खुराना ने किया था कास्टिंग काउच का सामना Thu, Sep 13 2018. 18:26 IST राष्ट्रपति ने रंजन गोगोई को नियुक्त किया सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस Thu, Sep 13 2018. 19:24 IST योग्यता : - मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त हो और कम से कम एक वर्ष की इंटर्नशिप पूरी की हो। - चिकित्सक के रूप में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। आयु सीमा : - न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। - आयु की गणना 01 अगस्त 2018 के आधार पर की जाएगी। - अधिकतम आयु में छूट का लाभ राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दिया जाएगा। वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये प्रतिमाह। ग्रेड-पे 5400 रुपये। प्रोबेशन की अवधि : दो वर्ष। चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मौखिक प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन शुल्क : - सामान्य/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये। - झारखंड के मूल निवासी एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये। - दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन प्रक्रिया : - इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट (www.jpsc.gov.in) पर लॉगइन करना होगा। - होमपेज खुलने पर लेटेस्ट रिक्रूटमेंट्स/ओपनिंग्स सेक्शन में Assistant Public Health Officer, Advt. No.06/2018 लिंक दिखाई देगा। - इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही नया वेबपेज खुलेगा। इस पर Advertisement dtd. 31-08-2018 लिंक पर क्लिक करें। - ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। - इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। - अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैक बटन के जरिए पुन: वेबपेज पर वापस आएं और Click Here for Online Application लिंक पर क्लिक करें। - क्लिक करते ही खुलने वाले वेबपेज पर उम्मीदवार को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। - इसके लिए वेबपेज पर दाईं ओर दिख रहे क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। - अब रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़कर दर्ज करें और सेव एंड एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें। - इसके बाद निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। - ऑनलाइन आवेदन पत्र सब्मिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें। महत्वपूर्ण तिथि : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 अक्टूबर 2018 अधिक जानकारी यहां : वेबसाइट : www.jpsc.gov.in संबंधित खबरें राजस्थान में भरे जाएंगे लैब असिस्टेंट के 1393 पद, जल्द करें आवेदनलैब असिस्टेंट के 1393 पदों के लिए मांगे आवेदन बिहार में असिस्टेंट इंजीनियर समेत 37 पदों पर करें आवेदनअसिस्टेंट इंजीनियर समेत 37 पदों पर मौका एमडीयू रोहतक में असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पद, जल्द करें आवेदनएमडीयू रोहतक में असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पद प्रोजेक्ट असिस्टेंट समेत सात पदों के लिए होगा वॉक-इन-इंटरव्यूप्रोजेक्ट असिस्टेंट समेत सात पदों पर मौका हिन्दुस्तान मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें अगला लेख:ईएसआईसी दिल्ली में एसएसओ/मैनेजर ग्रेड-II/सुपरिंटेंडेंट के 539 पदों पर अवसर

कोई टिप्पणी नहीं: